¡Sorpréndeme!

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से मचा तबाही, चारों ओर पानी ही पानी, देखिए मंजर | वनइंडिया हिंदी

2024-10-02 38 Dailymotion

Bihar Flood Update: बिहार में (bihar flood news) इस वक्त बाढ़ से हाहाकार मचा है. कोसी (Kosi) और कंडक नदी का पानी उफान पर है। जहां नजर डालों वहां पानी-पानी ही है। बिहार में 38 जिले हैं और करीब आधे जिले की 12 लाख की आबादी इस संकट से जूझ रही हैं. नेपाल (Nepal flood) में भारी बारिश और उसके बाद वहां से छोड़े गए पानी की वजह से बिहार में तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है। यहां पानी ने इस कदर विनाश किया है कि इसमें प्रलय में लोगों का सबकुछ डूब गया। ना खाने का ठिकाना है ना रहने को जगह।बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सब पर मानों जैसे मुसाबतों का पहाड़ टूट पड़ा हो। बिहार के लोगों के लिए ये हालात कि कयामत कयामत से कम नहीं है।

#Flood #BiharFlood #BiharfloodNews #NitishKumar #FloodinBihar #biharmebadh #kosiriver #biharkashokkosi #GandakRiver #GangaRiver